बिहार की राजधानी पटना में डेढ़ माह पूर्व पीरबहोर में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए लॉ कॉलेज का छात्र अमृतांशु वत्स अपराधियों के गिरोह का सरगना बन गया। यही नहीं, मारपीट करने वाले सैदपुर हॉस्टल के तीन छात्रों की हत्या का ताना-बाना भी बुन डाला। इसके लिए गिरोह में दस अपराधियों को शामिल कर उन्हें हथियार व कारतूस भी मुहैया कराया और असलहों की तस्करी भी करने लगा लेकिन तीन छात्रों की हत्या से पहले पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात शास्त्रीनगर, सैदपुर व पटेल हॉस्टल में छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, मोबाइल, कार व बाइक भी जब्त की है।
पुलिस की मानें तो पकड़ा गया अमृतांशु वत्स मूलरूप से एचआईजी कॉलोनी भूतनाथ रोड थाना अगमकुआं का रहनेवाला है। वह लॉ कॉलेज के विधि विभाग का छात्र है। उसने अपने पिता डॉ. अमितेश चंद्रा को वकील होना भी बताया है।
सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल व सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले में अमृतांशु वत्स ने सैदपुर हॉस्टल के तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही वह मारपीट करनेवाले तीनों छात्रों से खार खा बैठा। तीनों छात्रों की हत्या के लिए उसने नौ अपराधियों को तय किया।
ये पुलिस के हत्थे चढ़े
1. सरगना अमृतांशु वत्स, पुत्र डॉ. कुमार अभितेश चंद्रा, एचआईजी कॉलोनी भूतनाथ रोड थाना अगमकुआं।
2. दीपक कुमार उर्फ कुंदन, पुत्र विजेंद्र सिंह, काब थाना रानीतालाब।
3. निखिल कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र राजू कुमार, काब थाना रानीतालाब।
4. गोविंदा कुमार पुत्र बनवारी साह, काब थाना रानीतालाब।
5. गौतम सिंह पुत्र मनोज सिंह, काब थाना रानीतालाब।
6. रौशन कुमार पुत्र साकेत शर्मा, वीरनचल थाना जानीपुर।
7. निकोलस बुद्धो दास पुत्र जोसेफ अजय दास, मछली गली राजाबाजार, शास्त्रत्त्ीनगर।
8. नीतिश कुमार पुत्र प्रमोद शर्मा, शिवनगर अरवल।
9. रजनीश कुमार पुत्र रामानुज सिंह, सोहरा थाना बिहटा।
10. अमन कुमार पुत्र रमेश कुमार, फुका हाटा थाना शिवहर।
गिरफ्तार अपराधियों पर दर्ज हैं कई मामले
पुलिस रिकार्ड में गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले दर्ज हैं। अमृतांशु वत्स के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में एक, दीपक कुमार पर रानीतालाब व राजीवनगर थाने में 6, निखिल कुमार उर्फ हैप्पी के खिलाफ राजीवनगर व रानीतालाब थाने में 4, निकोलस बुद्धो दास पर राजीवनगर थाने में 4, गौतम सिंह पर राजीवनगर थाने में 3 व गोविंदा कुमार के खिलाफ रानीतालाब थाने में एक केस दर्ज पाया गया है।