मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 4 अन्य लोग झुलस गए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक है। मौसम विभाग ने अब शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेताया है कि शुक्रवार को राज्य के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के तीन गांवों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सुमित्रा बाई (65), सुषमा कवरेती (20) और संतोष कवरेती (30) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इन्हीं तीन गांवों में तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छिंदवाड़ा के तीन गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की तबाही हुई है। इसके अलावा गोपाल कावरेती, कविता और 28 साल की उमरझीर बिजली गिरने से झुलस गई हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर सिवनी में 30 साल के याकेश यादव और 20 साल के तेज सिंह उर्फ विशाल ठाकुर की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। पलारी पुलिस आउटपोस्ट इंचार्ज आशीष खोबरागडे ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके अलावा 30 साल के श्रीराम चौरसिया बिजली गिरने की वजह से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इसी बीच,पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोबरागड़े ने कहा कि सिवनी जिले में दो अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान तेज सिंह (30) एवं विशाल ठाकुर (20) के रूप में की गई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि सिवनी में एक अन्य स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौसम विभाग के येलो अलर्ट के मुताबिक आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 24 जून को पूर्वी क्षेत्रों में आंधी चलने की संभावना है।