मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र के छर्रापट्टी बहियार में बुधवार की रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में जमकर गोलियां चली। इस दौरान गोली लगने से एक जवान जख्मी हो गया। जख्मी जवान सफियासराय ओपी का सुनील कुमार है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार व कारतूस बरामद किया है।
एसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि दो सप्ताह पहले सिंघिया बाजार के दुकानदारों से तीन बदमाश हिनिया यादव, गुलाबी यादव और नारायण मलिक ने रंगदारी मांगी थी। कुछ दिन पहले भी बदमाशों और पुलिस के बीच गोलियां चली थी। इसके बाद एक बदमाश नारायण मलिक ने सफियासराय थाना में सरेंडर कर दिया। जबकि पुलिस दबिश के कारण दो बदमाश हिनिया यादव एवं गुलाबी यादव फरार हो गया। रंगदारी नहीं देने पर दुकानदारों की हत्या की साजिश करने की जानकारी मिली थी।
बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि हिनिया यादव एवं गुलाबी यादव शिवकुंड के छर्रापट्टी बहियार में छिपा है। एसडीपीओ सदर नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर जब पुलिस छर्रापट्टी बहियार पहुंची तो बहियार में बने एक घर की छत पर छिपे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही सुनील कुमार जख्मी हो गया। उसे हाथ में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 देसी कट्टा, 11 कारतूस, 11 खोखा, 1 मोबाइल, 1 किलो गांजा, 1 बिंडोलिया बरामद किया गया।