हिमाचल प्रदेश के परवाणू शहर में 11 पर्यटक एक केबल कार में फंस गए। यह घटना सोमवार दोपहर की है। परवाणू के पास टिम्बर ट्रेल रिसॉर्ट्स में तकनीकी खराबी के कारण ग्यारह पर्यटक एक केबल कार में फंस गए। सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पहाड़ी की चोटी से निकलने के बाद पर्यटक करीब 50 मीटर की दूरी पर केबल कार में फंस गए थे।
एक रेस्क्यू केबल कार भेजी गई। तीन पर्यटकों को बचा लिया गया है। उन्हें केबल और हार्नेस की मदद से नीचे कौशल्या नदी घाटी में एक पहाड़ी पर उतारा जा रहा है। अन्य को बचाने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचेगी।
पुलिस अधीक्षक ने एएनआई को बताया, “टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम को तैनात किया गया है और पुलिस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है।” उप-मंडल मजिस्ट्रेट धनबीर ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंच जाएगी। टिम्बर ट्रेल प्राइवेट रिसॉर्ट की केबल कार काफी पॉपुलर है। यह चंडीगढ़ से कसौली और शिमला के मार्ग पर लगभग 35 किलोमीटर दूर है।