उदयपुर में सोमवार की सुबह कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक का मर्डर कर दिया। आठ से दस बदमाशों ने चाकू, तलवार और लाठियों से युवक पर कई वार किए। युवक ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने मृतक की गर्भवती पत्नी व दो साल के बेटे के साथ मारपीट की और दोनों का किडनैप भी कर लिया। पुलिस किडनैप की बात को गलत बता रही है। यह मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में सज्जन नगर इलाके का है।
पुलिस के अनुसार, 25 साल का मोहम्मद गजाली सज्जन नगर स्थित अपने ससुराल में आया हुआ था। गजाली चित्तौड़ा का टिंबा का रहने वाला है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब वो अपने सुसराल में ही था तभी सद्दाम कांकारोली, इमरान बन्ना, सोनू खाटा, जफर और राजा समेत अन्य लोग हथियार लेकर घर में घुसे और हमला बोल दिया।
चाकू और तलवार से गजाली पर कई वार किए गये थे। गजाली जान बचाने के लिए पड़ोसी के मकान की तरफ भागा और बचाने के लिए लोगों से अपील की, लेकिन बदमाशों ने रिवॉल्वर तानकर सभी को रोक दिया। हमले के बाद गजाली को लोग अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गजाली के रिश्तेदार व दोस्तों की भीड़ जमा हो गई। यहां मौजूद महिला रिश्तेदारों ने हमलावरों पर नामजद आरोप लगाते हुए गजाली की गर्भवती पत्नी व दो साल के बच्चे के साथ मारपीट व पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया।
गैंग से जुड़े हैं हमलावर:
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर सद्दाम कांकरोली गैंगस्टर इमरान कुंजड़ा की गैंग का सदस्य है। हमला करने वालों में इसी गैंग के अन्य सदस्य भी थे।
विवाद की वजह :
मोर्चरी के बाहर खड़े मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। गत रात सोशल मीडिया पर गजाली और सद्दाम के बीच गाली-गलौज की बात भी सामने आई है।
पुलिस ने क्या कहा :
अंबामाता थानाधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि हमलावर नामजद हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक की पत्नी और बेटे के किडनैप की पुष्टि नहीं हुई है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।