बेखौफ बदमाशों ने आर्किटेक्ट की साढ़े चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांग ली। पुलिस और एसओजी की छह टीमों ने घटना के 27 घंटे बाद फिरौती का पैसा लेने संजयवन पहुंचे तीन आरोपियों को दबोच लिया और हल्द्वानी में छिपाकर रखी मासूम को भी बरामद कर लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि खेड़ा निवासी शाहिद नबी सिडकुल की एक कंपनी में ड्राफ्ट्समैन हैं। उनकी साढ़े चार वर्षीय बेटी रिदा का शनिवार शाम चार बजे घर के बाहर से अपहरण हो गया था। रविवार सुबह दस बजे अपहर्ता ने शाहिद को कॉल करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
रविवार देर शाम संजय वन के पास पुलिस ने अपहरण के आरोपियों शफी अहमद निवासी ईदगाह रोड खेड़ा, शाहरुख उर्फ सलमान निवासी इंदिरानगर रुद्रपुर, फिरोज मलिक निवासी थाना मिलक रामपुर (यूपी) को पकड़ लिया। अपहर्ताओं ने बच्ची को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में छोटी पत्नी नासिर मूल निवासी सुनगढ़ी पीलीभीत के पास रखा था। पुलिस ने रिदा को बरामद कर छोटी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस-एसओजी की छह टीमों ने यूएसनगर के साथ ही यूपी के कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। देर शाम को संजय वन और हल्द्वानी से आरोपियों को पकड़कर बच्ची बरामद कर ली है।
मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर