भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में एक मुलाकात की और इसके बाद गौतम गंभीर ने एक मजेदार और तंज भरा ट्वीट हरभजन सिंह को लेकर कर दिया। हरभजन को गंभीर ने ये कहकर चिढ़ाने की कोशिश की है कि वो AAP यानी आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। गंभीर ने इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने AAP का जिक्र किया।
दरअसल, गौतम गंभीर भाजपा सांसद हैं, जबकि हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद के रूप में संसद भेजा है। इस तरह भारतीय टीम के लिए एकसाथ खेलने वाले भज्जी और गौती अब एक-दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन क्रिकेट के नजरिए से वे आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से गंभीर ने उनका फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “AAPse तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी”
वहीं, गंभीर के इस ट्वीट पर फैंस ने भी मजे लेने शुरू कर दिए। हर्ष नाम के एक यूजर ने लिखा, “पर ये AAPke दोस्त गलत रास्ते पर चले गए।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये दोस्ती क्या संघियों और आपियों की है? वहीं, एक अन्य यूजर ने तो उन्हें एंटी धोनी बता दिया और लिखा, “एंटी धोनी रीयूनियन” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमें आपस में लड़वाते हैx और खुद मजे लेते हैं।”