उदयपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम करीब चार बजे एक दुकान की छत अचानक गिरने से मलबे में 11 लोग दब गए। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल दुकान नंबर 11 का निर्माण चल रहा था, पास में ज्यादा खुदाई होने के कारण दुकान नंबर दस की छत गिर गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी कृषि मंडी में दाल चावल व्यापार संघ के सचिव राजकुमार चित्तौड़ा ने बताया कि अचानक धमाके की आवाज सुनकर सभी व्यापारी दौड़े तो पता चला कि दुकान की छत गिर गई। मलबे में 11 लोग दब गए हैं। खुद चित्तौड़ा ने प्रशासन और नगर निगम और एम्बुलेंस को सूचना दी। पांच से सात मिनट में मौके पर पहुंचे राहत दल ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सुबह जयपुर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम को उदयपुर आए। दुकान गिरने वाले हादसे की खबर सुनकर वे सीधे एमबी अस्पताल गए और घायलों से कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।
ये हैं मरने वाले और घायल लोग:
मरने वालों में देबारी निवासी निलेश मेनारिया (35), मुखर्जी चौक सूरजपोल निवासी भावेश तंबोली (28), तितरड़ी निवासी जसपाल चूंडावत (28) शामिल हैं। घायलों में दुकान मालिक न्यू अशोक विहार निवासी विनयकांत कोठारी, कमलेश जैन, देवेंद्र पटेल, गणेश मीणा, गंगाराम, किशन सालवी, रमेश कुमार, उदा गटान शामिल हैं।
तुरंत पहुंच गया बुलडोजर :
चित्तौड़ा ने बताया कि प्रशासन को सूचना देने के पांच मिनट में ही बुलडोजर मौके पर पहुंच गया। व्यापारियों की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक दुकान नंबर 11 विनय कोठारी की है, जहां निर्माण का काम चल रहा था। पास ही दुकान नंबर दस ड्रायफ्रुट की दुकान अशोक नाम के शख्स की है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राहत के काम लगे हैं। मामले की जांच और कार्रवाई इसके बाद की जाएगी। सूचना मिलने पर कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार, एडीएम सिटी प्रभा गौतम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।