बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी भरे पत्र मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांट की टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम बुधवार को दिल्ली पहुंच भी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरी चिट्ठी में कहा गया है, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हाल होगा जी.बी एल.बी….।’ पत्र में जी.बी एल.बी शब्त के इस्तेमाल को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका मतलब गैंगस्टर गोल्डी बरार तथा लॉरेंस बिश्नोई से हो सकता है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
29 मई को हुई थी पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हथियार अधिनियम से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और शुक्रवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में भी पूछताछ की गई थी, हालांकि उसने मूसेवाला की हत्या में शामिल अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा नहीं किया, पर उसने स्वीकार किया कि उसकी गायक के साथ कट्टर दुश्मनी थी।’
दिल्ली पुलिस की यूनिट के साथ मिलकर होगी पूछताछ
उन्होंने कहा, …अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच सलमान और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के मामले में दिल्ली आई है। मामला मुंबई पुलिस का है, इसलिए वे हमारी यूनिट के साथ मिलकर पूछताछ करेंगे।’ मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने इसे दो गिरोहों के बीच दुश्मनी का मामला करार दिया था। कहा जा रहा है कि हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ है।