सड़क को सुरक्षित कैसे बनाया जाए? इसे लेकर हमेशा माथापच्ची की जाती है। लेकिन तमाम दावों के बावजूद सड़क सुरक्षा किसी चुनौती से कम नहीं। आए दिन भीषण सड़क हादसे होते ही रहते हैं। हाल ही में उत्तरकाशी में सड़क हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। मृतक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे। इसी राज्य के रीवा जिले में पिछले 17 घंटों के अंदर 3 बड़े हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोगों ने अपनों को गंवाया है और कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
सबसे ताजा हादसा मंगलवार को हुआ है। रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा बाईपास के पास सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डंफर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ही घंटों तीनों के शव पड़े रहे। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
टक्कर इतनी जोरदार थी की मृतकों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और अक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और सड़क पर पड़े शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद डंफर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था और गड़रिया मोड़ के पास डंफर छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये तीनों बाइक पर सवार होकर रायपुर कर्चुलियान की तरफ से रतहरा बाईपास के समीप ओवरब्रिज के नीचे से होकर शहर की तरफ जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ था। इस हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
बस और कार की टक्कर
इससे पहले सोमवार की रात इसी जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलर प्लांट के समीप मोहनिया घाटी के पास सड़क हादसा हो गया। सीधी से नागपुर जा रही प्रधान ट्रेवल्स की बस, कार से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में इलाज के दौरान एक वृद्ध यात्री की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
सोमवार को छुहिया और गुढ़ के मोहनिया स्थित सोलर प्लांट के पास बस हादसा हुआ था। यहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये थे।