समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आजम खान से ढाई घंटे तक मुलाकात। चर्चा है कि इस मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच पनपे मतभेद को काफी हद तक दूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी दोनों में सहमित बन गई है। अस्पताल से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए आजम के जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना की।
अखिलेश और आजम के एक बार फिर करीब आने की चर्चा के साथ ही शिवपाल यादव को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं। पूछा जा रहा है कि आजम खान के साथ मिलकर नया मोर्चा बनाने की तैयारी में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ्प्रमुख और सपा के टिकट पर जसवंतनगर से विधायक बने शिवपाल यादव अब क्या करेंगे?
‘प्लान B है तैयार’
सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव की एक योजना पर भले ही पानी फिर गया हो, लेकिन उनके पास एक और विकल्प तैयार है। शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद जैसे ही उन्होंने सपा के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया, अटकलें लगने लगीं कि अपर्णा यादव की तरह वह भी भगवा कैंप में जा सकते हैं।
विधानसभा सत्र में दिखी केमेस्ट्री
हाल ही में संपन्न हुए यूपी विधानसभा के बजट सत्र में शिवपाल यादव और भाजपा के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली है। कई मौकों पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव की तारीफ की। प्रसपा नेता ने भी सीएम योगी को ईमानदार और मेहनती बनाकर उनकी प्रशंसा की। बजट सत्र से पहले भी शिवपाल यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्दों पर जो विचार रखे वह भाजपा के अजेंडे से मेल खाते हैं।