राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में बीयर की बोतल नहीं देने पर एक अस्पताल कर्मी की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। स्पेशल स्टाफ ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खून से सने कपड़े और चाकू को भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि 29 मई की रात को वर्धमान मॉल के सामने 23 वर्षीय दुर्गेश शुक्ला की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी की टीम गठित की गई।
गला चोक किया, फिर चाकू घोप दिया
पुलिस को जांच में घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली। फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन युवक दुर्गेश का गला चोक कर कुछ छीन रहे हैं। इसके बाद एक आरोपी उसे चाकू मार देता है। चाकू लगने पर दुर्गेश जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद आरोपी फरार हो जाते हैं।
सर्विलांस की मदद से दबोचा
जांच में पाया गया कि वारदात में शामिल आरोपी मास्क लगाए हुए थे। एसआई आनंद सिंह और एसआई कुलदीप की टीम ने आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक फुटेज में हत्या के बाद फरार हो रहे तीनों आरोपी एक ऑटो पर बैठते हुए नजर आया। इसके बाद आरोपी मुकुंदपुर में ऑटो से उतरते दिखे। टीम ने मुकुंदपुर में आरोपियों के बारे में पता करना शुरू किया तो स्थानीय शख्स ने तीनों में से एक की पहचान हिमांशु माथुर के तौर पर की। पुलिस ने आरोपी हिमांशु माथुर का फोन नंबर पता किया और हेडकांस्टेबल सोमवीर ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उस पर नजर रखनी शुरू की। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से बवाना, नरेला और मुंडका से आरोपियों हिमांशु, अंकित और बृजेश को गिरफ्तार कर लिया।
सीने में चाकू घोपा
आरोपियों ने बताया कि 29 मई की रात को उन्होंने बीयर पी और रात को घूमने निकल गए। रात को फिर से बीयर पीने की इच्छा हुई लेकिन रुपये खत्म हो गये थे। इसी दौरान दुर्गेश बीयर की दो बोतल लेकर आता हुआ दिखाई दिया तो आरोपियों ने उससे बोतल छीनने की कोशिश की और नहीं देने पर सीने में चाकू घोप दिया।
एक महीने पहले ही आया था दिल्ली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक माह पहले ही दुर्गेश रीवा से दिल्ली कमाने के लिए आया था। जान-पहचान के लोगों ने मॉडल टाउन स्थित अस्पताल में नौकरी लगवा दी थी। दुर्गेश घटना वाली रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहा था। मृतक के घर में माता-पिता के अलावा बहन है।