कोरोना महामारी के दौरान वायरस से बचाव के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी) दिल्ली के दो इंक्यूबेटेड स्टार्टअप ई-टेक्स और कलेंस्टा ने एंटीवायरल प्रोटेक्शन किट जारी की है। किट में लोशन, हैंड सेनिटाइजर और ई टेक्स का कवच एंटीवायरल टी शर्ट व कवच मास्क शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक किट के उत्पाद संस्थान के टेक्सटाइल और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञों की तरफ से बनाए गए हैं।
आईआईटी दिल्ली के एक अधिकारी के अनुसार किट में जो ई टेक्स कवच है, उसके डिजाइन में प्रयोग की गई तकनीक से यह 95 फीसदी बैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ काम करता है। वहीं इसके गारमेंट को भी इस तरह तैयार किया गया है कि वह 30 धुलाई बाद तक प्रभावी रहेगा। जबकि कलेंस्टा का लोशन 99.9 फीसदी वायरस से सुरक्षा का दावा करता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. वी राम गोपाल राव ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान आईआईटी दिल्ली अपनी तकनीकी के माध्यम से विभिन्न लोगों के लिए नौकरी के अवसर मुहैया करके देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहा है।