चर्चित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर के राजस्थान कनेक्शन का खुलासा हुआ है। जी हां, सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद कुख्यात गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि गोल्डी बराड़ इस वक्त कनाडा में है और विदेश में बैठकर वो अपराध की अपनी काली दुनिया को मॉनिटर कर रहा है। गोल्डी बराड़ का राजस्थान की दुर्दांत लेडी डॉन अनुराधा से भी कनेक्शन रहा है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा गोल्डी बराड़ लेडी डॉन अनुराधा का कभी क्राइम पार्टनर भी रहा है।
कौन है अनुराधा
यहां बता दें कि अनुराधा मूल रूप से सीकर की रहने वाली है। बचपन से पढ़ाई-लिखाई में तेज अनुराधा ने बीसीए की डिग्री हासिल की थी। अनुराधा की शादी दीपक मिन्ज नाम के एक शख्स के साथ हुई थी। शादी के बाद इस कपल ने शेयर ट्रेडिंग का धंधा शुरू किया था। लेकिन धंधे में नुकसान होने के बाद अनुराधा और उसके पति भारी कर्ज में डूब गए। इसके बाद अनुराधा ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। उसने अपने पति को भी छोड़ दिया।
आनंदपाल के साथ जुड़ा नाम
कहा जाता है कि पति को छोड़ने के बाद वो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड बन गई। साल 2017 में पुलिस ने एक एनकाउंटर में आनंदपाल को मार गिराया था। इसके बाद अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद धीरे-धीरे उसका संपर्क काला जठेड़ी और गोल्डी के साथ हुआ। बताया जाता है कि गोल्डी के साथ मिलकर अनुराधा ने इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट तैयार किया था।
31 जुलाई 2021 को जब अनुराधा और काला जठेड़ी को पकड़ा गया तब यह खुलासा हुआ था कि दोनों ने शादी कर ली थी। पुलिस ने उस वक्त यह भी बताया था कि अनुराधा ने जठेड़ी और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर करीब 20 लोगों की हत्याएं करवाई थी। अनुराधा ने अपने गैंग के सदस्यों के नाम भी गिनवाए थे जिनमें गोल्डी बरार का नाम भी शामिल था।
अजमेर जेल में है कैद
अनुराधा अभी राजस्थान के अजमेर जेल में कैद है। कहा जाता है कि उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग आनंदपाल से ली थी। राजस्थान में लेडी डॉन अनुराधा के खिलाफ हत्या और अपहरण के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें लूट, किडनैपिंग, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर अपराध भी है। पुलिस के अनुसार इनमें सबसे अधिक मामले अपहरण के हैं।