CharDham Yatra 2022:चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की मौतों का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ में तीन और केदारनाथ धाम में एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। बदरीनाथ में रविवार को 3 श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हुयी है। गुणा राम पटेल उम्र 70 वर्ष मध्य प्रदेश, प्यारी देवी उम्र 71 वर्ष वाराणसी उत्तरप्रदेश और मुरलीधर पीबी उम्र-66, बैंगलोर कर्नाटक की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई। बदरीनाथ में पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक धाम में कुल 15 श्रद्धालुओं की ह्रदय गति रुकने से मौत हो चुकी है।
केदारनाथ यात्रा पर आई एक यात्री की मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि रविवार को 57 वर्षीय कोटपाली ज्योति निवासी आंध्र प्रदेश की मृत्यु हुई। अब तक यात्रा के दौरान कुल 49 यात्रियों की मौत हो चुकी है। रविवार को 145 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया।