इस बार मानसून की दस्तक में देरी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा था कि मानसून एक जून की बजाय 27 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, विभाग का कहना है कि देरी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। केरल के बाद मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ता है तथा 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है।
स्थितियां अनुकूल
मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि केरल में मानसून के आगमन के अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। अगले दो-तीन दिनों के भीतर यानी 29-30 मई को मानसून वहां दस्तक दे सकता है। केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तिथि वैसे एक जून है। इसलिए 27 मई को मानसून के दस्तक नहीं देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
कब किस राज्य में पहुंचने का अनुमान
1 जून: मानसून के पहुंचने की है सामान्य तिथि
27 मई: केरल में आने का था पूर्वानुमान
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शनिवार को मौसम विभाग ने दिन में गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप के आसपास के इलाकों में सक्रिय है तथा इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं।