राजस्थान के बूंदी में एक दलित के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना जिले के तालेड़ा थाना इलाके की है। यहां उधारी न चुकाने पर एक दलित युवक को जंजीरों से बांधकर पीटा गया है। युवक का यह भी आरोप है कि उसको करीब 31 घंटे तक जंजीरों से बांधकर रखा गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित बीलूबा गांव निवासी 35 वर्षीय राधेश्याम मेघवाल है। उसने पुलिस को आपबीती बताते हुए कहाकि धान उत्पादक परमजीत सिंह ने 3 साल पहले 70 हजार रुपए सालाना मजदूरी पर हाली के काम पर रखा था। पीड़ित युवक का कहना है कि उसको जिस मजदूरी पर रखा गया था, उससे ज्यादा काम उससे करवाया जा रहा था। वहीं युवक ने परमजीत सिंह से 30 हजार रुपए ब्याज पर कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाने पर उसने बंधक बनाने का आरोप लगाया है।
वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप
दलित युवक के साथ मारपीट, बंधक बनाने और पशुओं के बाड़े में रखने का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एसपी यादव ने शीघ्र एक्शन के निर्देश दिए हैं। उधर 31 घंटे के बाद आरोपियों ने दलित युवक को मुक्त कर दिया। उधर पीड़ित युवक ने तालेड़ा थाने में धान उत्पादक परमजीत सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।