ईरान की सेना के शीर्ष अधिकारी रहे कर्नल सैयद खोदाई की रविवार को राजधानी तेहरान में हत्या हो गई। इस घटना से ईरान की सरकार को करारा झटका लगा है और उसने पूरे मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। ईरान के पीएमओ ऑफिस का कहना है कि इस मामले में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में इन लोगों का ही हाथ होने का संदेह ईरान ने जताया है। सैयद खोदाई ईरान के लिए कितने अहम थे, इसका पता सरकारी न्यूज एजेंसी तासनिम की रिपोर्ट से भी मिलता है। इसमें सैयद खोदाई को ईरान के रक्षकों में से एक बताया गया है।
कासिम सुलेमानी के बाद दूसरे बड़े सैन्य कमांडर का मर्डर
वह इराक और सीरिया में स्थित शिया समुदाय के पवित्र स्थलों की रक्षा करने का काम देख रहे थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार राजधानी तेहरान में रविवार को कर्नल सैयद खोदाई जब अपने घर के बाहर कार में सवार थे, उसी समय दो मोटरसाइकिलों पर आये सशस्त्र हमलावरों ने गोलीमार कर उनकी हत्या कर दी। यह 2020 के बाद से ईरान में सबसे बड़ा मामला है, जब एक सीनियर अधिकारी कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी। कर्नल खोदाई कुलीन कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य थे, जो रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक बाहरी शाखा है। कासिम सुलेमानी भी इसी फोर्स से ताल्लुक रखते थे।
2010 से अब तक मारे गए हैं ईरान के 6 वैज्ञानिक
ईरानी अधिकारियों ने इस तरह की हाई प्रोफाइल हत्याओं के पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि इजरायल ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के 2020 में इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद खोदाई हाल के वर्षों में मारे जाने वाले दूसरे हाई प्रोफाइल कुद्स फोर्स कमांडर हैं। इसके अलावा 2010 से अब तक ईरान के 6 वैज्ञानिकों की हत्या हो चुकी है। इनमें से कई लोगों का कत्ल मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने ही किया था। ऐसा ही पैटर्न इस मामले में भी देखा गया है।
इजरायल से और खराब हो सकते हैं संबंध
ईरान की ओर से इस हमले में इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि इजरायल ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। माना जा रहा है कि इस घटना से इजरायल और ईरान के बीच संबंध और बिगड़ सकते हैं। ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से तनाव रहा है। कासिम सुलेमानी की हत्या ने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव इस कदम बढ़ा दिया था कि युद्ध की आशंका जताई जाने लगी थी।