मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आधा दर्जन युवक छात्र को लात-घूंसों और बेल्ट से पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पड़ाव क्षेत्र में चौहान क्रेन के पास कोचिंग सेंटर के सामने का है। जानकारी के मुताबिक यह झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुआ था। वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बिल्डिंग में छुपकर बचाई जान
बता दें कि ग्वालियर पड़ाव थाना इलाके के तानसेन नगर रोड पर एक प्राइवेट कोचिंग चलती है। यहां अलग-अलग जगहों से छात्र पढ़ने आते हैं। वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है वह डबरा तहसील का बताया जा रहा है। इसी कोचिंग में शहर के लोहामंडी में रहने वाले दूसरे पढ़ने आते हैं। डबरा का छात्र कोचिंग से बाहर निकला तो लोहा मंडी के छात्रों ने उसे घेर लिया। आरोपियों में से कुछ ने बेल्ट उतारे और छात्र को पीटना शुरू कर दिया। छात्र ने दौड़कर एक बिल्डिंग में छुपकर अपनी जान बचाई। आरोपियों के द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वाहन चालक ने बनाया वीडियो
बीच सड़क पर जब युवक की पिटाई हो रही थी तो वहां वहां से गुजर रहे एक चार पहिया वाहन चालक ने वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना को लेकर सीएसपी विजय सिंह भदौरिया का कहना है कि छात्रों के दो गुटों के बीच कोचिंग के बाहर विवाद हुआ था। इसकी वजह किसी लड़की को लेकर बताई जा रही है। वीडियो के आधार पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही यह छात्र जिस कोचिंग पर पढ़ने आते हैं उसके सीसीटीवी और उनकी जानकारी ली जा रही है