जापान के सनसनीखेज एवं ‘ट्विटर किलर’ नाम से कुख्यात 29 वर्षीय युवक ने नौ लोगों की हत्या का अपराध कबूल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जापान की एक अदालत में आरोपी ताकाहिरो शिरीषी ने कबूला कि उसने ही नौ लोगों पहले दोस्ती की और बाद में उनकी हत्या की थी।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शिरीषी सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की इच्छा संबंधी पोस्ट करने वाले 15 से 26 साल के लोगों से संपर्क बढ़ाकर करीबी दोस्ती करता था। बाद में न केवल उनकी न केवल हत्या करता था बल्कि उनके शव को क्षत-विक्षत करके अंगों को कूलबॉक्सों में रखता था। इस ट्विटर किलर पर रेप करने का भी आरोप है। 2017 में एक 23 वर्षीय महिला के लापता होने के मामले महिला के भाई की रिपोर्ट पर इसे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दौरान उसके क्षत-विक्षित नौ शव बरामद और बिल्ली के कंकाल के नीचे रखे इंसानी हड्डियों के 240 टुकड़े बरामद हुए थे।
वकीलों ने कहा, सहमति से की थी हत्याएं :
वकीलों ने बचाव में दलील दी कि उसने सिर्फ आत्महत्या करने के उत्सुक लोगों की ही हत्या की थी। वकीलों ने कहा कि शिरीष ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की इच्छा जताने वाले लोगों को उनकी सहमति लेकर मारा था। इसलिए उसे कम सजा दी जाए।
खुद ने ही वकीलों का दावा झुठलाया :
वकीलों के दावे के उलट शिरिषी ने बुधवार को अदालत में कहा कि उसने सभी लोगों की उनकी सहमति के बिना ही मारा था। मृतकों के सिर के पीछे चोट के निशान मिले थे। हत्या का दोषी पाए जाने पर उसे जापान के कानून के अनुसार फांसी पर लटका दिया जाएगा।