ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के 14 एवेन्यू में शुक्रवार शाम एक युवक-युवती ने बिल्डिंग की 22वी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि दोनों यहां किराए पर लिव इन में रहते थे और किसी कंपनी में नौकरी नौकरी करते थे।
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि शुक्रवार को गौर सिटी की 14 एवेन्यू में एक बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से युवक-युवती नीचे कूद गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घटनास्थल की जगह पूरी तरह खून से लथपथ हो गई थी। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि दोनों युवक-युवती एफ टावर में 22वें फ्लोर के फ्लैट में काफी समय से लिव-इन में रह रहे थे। लड़का एक आईटी कंपनी में जॉब करता था। आत्महत्या करने से पहले उन दोनों ने अपने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, उसके बाद दोनों ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। पुलिस को दोनों में से किसी भी शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
22वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने वाला युवक सचिन पुत्र अजय मूलरूप से गाजियाबाद के विजय नगर का रहने वाला था। सचिन किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। सचिन के साथ उसके भाई बहन भी रहते थे। शुक्रवार को सचिन के भाई बहन गाजियाबाद निवासी अपने परिजन के पास गए थे। इसी दौरान सचिन की प्रेमिका उससे मिलने फ्लैट पर पहुंची थी। इसके बाद दोनों ने 21 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। युवती की पहचान नहीं हो पाई है।