कानपुर के रेलबाजार में मामा के जेल जाने से नाराज होकर नाबालिग भांजे ने अपने दोस्त को खेलने के बहाने बुलाकर सेनेटाइजर डालकर जला दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने किशोर को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, जिसपर जांच की जा रही है।
रेलबाजार के हैरिसगंज निवासी फिरोज आलम इलेक्ट्रिशियन हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके भाई नफीस के घर चोरी हुई थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के फारुख को जेल भेजा था। इससे आरोपित का परिवार रंजिश मानने लगा। मंगलवार को आरोपित फारुख का नाबालिग भांजा उनके बेटे को खेलने के बहाने बाहर ले गया।
आरोप है कि हैरिसगंज में रेलवे कालोनी के पास खेलते-खेलते आरोपित के भांजे ने उनके बेटे पर सेनेटाइजर डाल दिया। दोस्त ने इसे खेल-खेल में लिया। आरोपित का भांजा उसपर लगातार सेनेटाइजर छिड़कता रहा और दोस्त खेल समझकर मैदान में उसके साथ दौड़ता रहा। आरोप है कि सेनेटाइजर से भिगोने के बाद आरोपित के भांजे ने फिरोज के बेटे को आग लगा दी। सेनेटाइजर की वजह से वह धू धू कर जलने लगा। जिसके बाद वह उसे छोड़कर भाग आया।
इस दौरान बेटे के साथ मौजूद अन्य दो बच्चों ने घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में बेटे को केपीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। रेलबाजार इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चों ने खेलने के दौरान आग लगा दी थी जिसकी चपेट में आकर एक बच्चा जल गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।