राजधानी की सड़कों पर वैसे तो अमूमन रोज ही कई स्थानों पर बेरिकेड लगाकर पुलिस जांच करती रहती है। लेकिन, बिना पुलिसकर्मी के भी सड़कों पर बेरिकेडिंग दिखाई दे जाती हैं। बेवजह सड़क पर लगे ये अवरोधक जाम का कारण भी बनते हैं। पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने भी दिल्ली पुलिस से कहा था कि सड़कों पर बिना किसी व्यक्ति के बेरिकेड लगाने का कोई फायदा नहीं है। इसके बाद भी कई स्थानों पर बिना पुलिसकर्मी के इन्हें लगे देखा जा सकता है।
पुराना लोहा का पुल से सर्विस लेन के रास्ते स्वर्ण जयंती पार्क के सामने से रिंग रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगी हुई है। इस कारण वाहन चालकों को राजघाट की ओर जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
बेरिकेडिंग की वजह से रिंग रोड से स्वर्ण जयंती पार्क की ओर लोग सीधा नहीं जा सकते है। उन्हें भी दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है। बेरिकेडिंग वाली जगह से चंद कदमों की दूरी पर कैट्स मुख्यालय है। उसमें कार्यरत कर्मचारियों को भी बेरिकेडिंग की वजह से रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उत्तरी जिला के कोतवाली पुलिस थाना द्वारा यह बेरिकेडिंग लगाई गई है। बेरिकेडिंग वाली जगह पर कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं रहता है। मार्च 2020 में कोरोना आने के बाद से यह बेरिकेडिंग जस की तस लगी हुई है। पार्क में इस वर्ष कुछ महीने पहले योग को लेकर एक कार्यक्रम हुआ था उस समय कुछ देर के लिए इसे हटाया गया था। लेकिन, उसके बाद फिर दोबारा से बेरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है।
आए दिन बाधित रहता है मार्ग पर यातायात
यमुनापार के मधु विहार इलाके में पटपड़गंज सोसायटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर बेरिकेडिंग से लोग परेशान हैं। सुबह-शाम के वक्त पीक आवर्स में तो हालात एकदम से बदतर हो जाते हैं। यह रोड पटपड़गंज औद्योगिक एरिया और आवासीय एरिया के ठीक बीच में है। इस सड़क पर लोगों की आवाजाही भी ज्यादा रहती है। इस इलाके में बेरिकेड लगने से जाम की स्थिति लग जाती है, जिससे लोग बेहद परेशान रहते हैं।
मुख्य रोड तक पहुंचने में लगता है समय
पूर्वी दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के पास बेरिकेड लगने से लोगों का मुख्य मार्ग तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। एक तो बेरिकेड की वजह से जाम लगता है, उपर से कुछ दूरी पर रेड लाइट भी है। इससे भी ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है। गाजीपुर त्रिलोकपुरी, आईपी एक्सटेंशन सहित आसपास के इलाके से लोग आनंद विहार जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। यहां बेरिकेड लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
फुटपाथ पर बेरिकेड रख कर भूली पुलिस
ईदगाह रोड पर धौलाकुआं की तरफ बढ़ने पर झंडेवालान मंदिर की तरफ फुटपाथ पर दिल्ली पुलिस के बेरिकेड रखे हुए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जांच के बाद पुलिसकर्मी इसे हटाने के बजाय फुटपाथ या सड़क के किनारे रख देते हैं।
इसकी वजह से पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पंचकुइंया रोड पर कनाट प्लेस की तरफ जाने पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
पुलिस बोली
दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘सड़कों पर बिना पुलिसकर्मियों के बेरिकेड नहीं लगाने का साफ निर्देश दिया गया है। लेकिन फिर भी कहीं कोई बेरिकेड बिना पुलिसकर्मियों के सड़क पर दिखाई दे तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। बेरिकेड हटाया जाएगा।’