इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सबसे महंगे बिके ईशान किशन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके लेकिन मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी फॉर्म की चिंता नहीं है और उनका कहना है कि बेस्ट खिलाड़ियों को भी कभी ना कभी खराब दौर से जूझना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह 13 मैचों में 30.83 की औसत से 370 रन ही बना सके।
मुंबई इंडियंस लगातार आठ हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को तीन रन से मिली हार के बाद कहा, ‘बेस्ट खिलाड़ियों को भी जूझना पड़ा है। मैंने क्रिस गेल को भी जमने में समय लेते देखा है।’
इस खास ‘अंपायर’ से सीखा है उमरान मलिक ने पंच सेलिब्रेशन
उन्होंने कहा, ‘हर दिन नया है और हर मैच नया है। कई बार अच्छी शुरुआत मिलती है और कई बार विरोधी गेंदबाज तैयारी के साथ उतरते हैं। बाहर जो लोग चाहते हैं, ड्रेसिंग रूम के भीतर की रणनीति उससे अलग होती है।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में कभी यह सुनिश्चित नहीं होता कि आपकी एक ही भूमिका है और आप मैदान पर उतरते ही गेंद को पीटने लगोगे। अगर आप टीम के बारे में सोचे तो अपनी भूमिका स्पष्ट होनी जरूरी है।’