राजस्थान में एक बार फिर से मंत्री जन सुनवाई करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 23 मई को फिर से मंत्री दरबार लगेगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 23 मई से 15 जून तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। जारी शेड्यूल के अनुसार मंत्री दरबार सोमवार से बुधवार 3 दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मंत्री दरबार में मंत्रियों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर मंत्री दरबार को स्थगित कर दिया था। कोरोना की तीसरी लहर की वजह से जन सुनवाई कार्यक्रम नहीं हो पाया।
आमजन की होगी जनसुनवाई
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगने वाले मंत्री दरबार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा। मौके पर ही उनका निस्तारण किया जाएगा। हालांकि, अभी उन्हीं मंत्रियों का शेड्यूल जारी किया गया है। जिनका पूर्व में मंत्री दरबार में नंबर नहीं आया था। कोरोना की तीसरी लहर की वजह से मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल में मंत्रियों की जन सुनवाई करने के संकेत दिए थे।
इस तरह रहेगा जन सुनवाई का पूरा शेड्यूल
23 मई को हेमाराम चौधरी और साले मोहम्मद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई करेंगे। 24 मई को लालचंद कटारिया, जाहिदा खान, 25 मई महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ममता भूपेश, 30 मई को परसादी लाल मीणा, गोविंद राम मेघवाल, 31 मई को भजन लाल जाटव, राजेंद्र गुढ़ा, 1 जून को रमेश मीणा, अर्जुन सिंह बामनिया, 6 जून को उदयलाल आंजना, बृजेंद्र ओला, 7 जून को शकुंतला रावत, सुखराम बिश्नोई, 8 जून को विश्वेंद्र सिंह, अशोक चांदना, 13 जून को बीडी कल्ला, अर्जुन बामणिया, 14 जून को शांति धारीवाल, राजेंद्र यादव, 15 जून को महेश जोशी और सुभाष गर्ग जन सुनवाई करेंगे।