राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हाल में मंगलवार शाम को आग लग गई। इस भीषण आग को करीब दो घंटे में दमकल ने काबू पा लिया। वहीं इस हादसे में फेफड़े के अंदर धुआं जाने से बैंक्वेट हाल मैनेजर बेहोश हो गया जिसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान मैनेजर की मौत हो गई।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि 5.45 बजे शाम को आग लगने कीसूचना मिली थी। दमकल की टीम ने कुल 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जब दमकल की टीम बैंक्वेट हाल में गई तो पहली मंजिल पर मैनेजर हर्ष चोपड़ा बेहोश पड़ा मिला। हर्ष के शरीर पर जलने के निशान नहीं थे और सांसे चल रही थीं। इसलिए कैट्स एम्बुलेंस ने पहले दीपचंद बंधु अस्पताल और बाद में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी है। पहले ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। पहली मंजिल पर मौजूद हर्ष वहीं फंस गए। मौके पर एसएचओ भारत नगर प्रेम कुमार सिंह, चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार टांक एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।