मध्य प्रदेश में एक युवक की पुलिस के सामने भीड़ ने इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक की पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ एक युवक की पिटाई कर रही है। वीडियो में एक पुलिसवाला भी नजर आ रहा है। वो इस शख्स को बचाने की कोशिश करता है लेकिन भीड़ इस युवक को नहीं छोड़ रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने शराब पी रखी थी। नशे में धुत यह युवक सड़क पर चल रहे लोगों से मारपीट कर रहा था और गाड़ियों में तोड़-फोड़ मचा रहा था। इस दौरान उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई। इसके बाद लाठी-डंडे और पत्थरों से इस युवक को बुरी तरह पीटा गया।
कोतवाली थाना एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि यह घटना अंबाचंदन गांव का रहने वाला 26 साल का लक्ष्मण शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहा था। जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार की रात युवक की पिटाई की गई थी और मंगलवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि घायल अवस्था में पुलिस उसे पहले थाने ले गई थी और फिर बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।