राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनभर भीषण लू चली और तेज चमकदार धूप निकली। आज शहर के मुंगेशपुर में सबसे अधिक 49.2 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 49 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली में रविवार को दिनभर का औसतन अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई को पिछले 9 साल में यह सबसे गर्म दिन रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंगेशपुर व नजफगढ़ के अलावा खेल परिसर में 48.4, पीतमपुरा में 47.3 और रिज एरिया में 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस पूरे हफ्ते दिल्लीवालों को गर्मी सताएगी। 17 व 21 मई को गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। वहीं, 18 व 19 मई को आसमान तो साफ रहेगा लेकिन तेज धूप व लू राजधानीवासियों के पसीने छूटाएगी। 20 मई को येलो अलर्ट जारी है। अलग-अलग जगह लू चलेगी।
कल चलेगी आंधी
रविवार को दिनभर दिल्लीवालों को भीषण लू सताती रही। तेज धूप के साथ उमस 56 प्रतिशत दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई को धूल भरी तेज आंधी चलने के आसार हैं। दिन भर तेज धूप के साथ लू चलेगी और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
प्रदूषक तत्व रहेंगे
रविवार को हवा में प्रदूषक तत्व पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 242 और पीएम 2.5 खराब श्रेणी में 99 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में दिनभर का औसतन वायु गुणवत्ता 242 एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। 16 मई को पीएम 10 खराब श्रेणी में 266 और पीएम 2.5 खराब श्रेणी में 108 रहने का अनुमान है। इसके अलावा अगले तीन-चार दिन हवा खराब श्रेणी में ही रहेगी।
हफ्ताभर तेज लू
मौसम विभाग के मुताबिक हफ्ताभर दिल्ली में भीषण लू व तेज धूप रहेगी। बीच-बीच में जरूर करीब 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार व धूल भरी आंधी से अधिकतम तापमान कुछ डिग्री नीचे गिरेगा। यहां इससे पूर्व 15 मई को वर्ष 2021 में 44.2 और वर्ष 2016 में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रहा था।