राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमॉन के पास बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान रोहतास के राजद नेता की लग्जरी कार से बरामद नोटों की खेप के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। राजद नेता की तलाश में रोहतास गई पटना पुलिस को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा है। राजद नेता अपने सासाराम नगर थाना क्षेत्र के हरेकृष्ध्णा कॉलोनी और पुश्तैनी मकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर में मौजूद नहीं मिले। उनके दोनों मकान पर ताला बंद था। एक मकान के बरामदे में उनकी तीन गाड़ियां खड़ी थीं। ऐसे में पटना से रोहतास गये गांधी मैदान थाने के एसआई मुकेश सिंह ने राजद नेता के मकान पर नोटिस चस्पा की। नोटिस के तहत उन्हें 24 घंटे के भीतर गांधी मैदान में उन्हें जवाब देने का समय दिया गया है।
उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गिनती के बाद राजद नेता की गाड़ी से कुल 75 लाख रुपये पाये गये हैं, जबकि नोटों की खेप पकड़े जाने के बाद गाड़ी से कुल 74 लाख रुपये बरामद होने की जानकारी पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई थी। पकड़ी गई गाड़ी पर यूपी के वाराणसी का नंबर पाया गया था।
पत्नी के साथ लग्जरी कार से राजद नेता आये थे पटना
पटना से रोहतास गई पुलिस टीम को जांच में पता चला है कि राजद नेता बुधवार की अहलेसुबह ही अपनी पत्नी के साथ लग्जरी कार में सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए थे। पुलिस को शक है कि कोई उन पर शक न कर सके, इसके लिए ही उन्होंने कार में अपनी पत्नी को बैठाया था। सूत्र भी बताते हैं कि वाहन चेकिंग से पहले राजद नेता बिस्कोमॉन के पास मौजूद थे। ऐसे में पुलिस बिस्कोमॉन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है।
आयकर विभाग करेगा जांच, सनहा दर्ज
रोहतास के राजद नेता की लग्जरी कार से बरामद 75 लाख रुपए की जांच आयकर विभाग को सौंपी गई है। सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया है कि जिला प्रशासन की ओर से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए आयकर विभाग को पत्र भेजा गया है। सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के बयान पर गांधी मैदान थाने में सनहा दर्ज कराया गया है। आयकर विभाग की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गाड़ी में राजद नेता का बायोडाटा भी मिला
पुलिस के मुताबिक जब्त गाड़ी से राजद नेता का बायोडाटा, झंडा और बैनर भी मिला है। बॉयोडाटा विस चुनाव टिकट के लिए तैयार कराया गया था। वायोडाटा के पहले पन्ने पर 208 विधान सभा सासाराम के कैंडिडेट के लिये अंकित होने की बात कही जा रही है। बिस्कोमॉन में उन्हें राजद के एक एमएलसी से मिलना था। सनहा गांधी मैदान थाने में फ्लाइंग स्क्वायड के मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज किया गया है। बैग में बरामद रुपये वाराणसी से आने की भी चर्चा है। वहीं गांधी मैदान थाने में राजद नेता क ड्राइवर सोनू अभी हिरासत में हैं। गुरुवार को भी उससे लंबी पूछताछ की गई। उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी और रुपये राजद नेता के ही हैं।