रेनॉल्ट (Renault) ने मई महीने में भारत में बेची जा रही अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। कंपनी की मौजूदा गाड़ियों में Kwid, Triber और Kiger हैं। यह तीनों मैन्युअल और ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आती है। यहां ऑफर के बारे में दी जा रही जानकारी डीलर पर अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में रेनो रेंज पर ऑफर्स के बारे में अधिक जानने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर भी पूछताछ कर सकते है।
Renault Kwid
रेनॉल्ट ने अपनी एंट्री-लेवल कार क्विड को मार्च में अपडेट कर फिर लॉन्च किया गया था। इसे नई एक्सटीरियर पेंट स्कीम और इसकी फीचर लिस्ट में कई अपग्रेड मिले है।
रेनॉल्ट अपने 2021 वाले मॉडल पर 35,000 रुपये तक के लाभ, 37,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और अपने रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर कर रही है। अगर आप 2022 Kwid लेने जा रहे हैं, तो आपको Renault के Relive स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 25,000 रुपये तक, लॉयल्टी बेनिफिट्स 37,000 रुपये तक और 10,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी पर 35,000 रुपये तक का लाभ, 44,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और इसके रिलेव प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट की पेशकश कर रही है।
Renault Kiger
रेनॉल्ट किगेर पर 55,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट, 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के रिलाइव स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है।