मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए हो रहे फिजिकल टेस्ट को दो जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिजिकल टेस्ट में जबलपुर में दो अभ्यर्थी की मौत हो चुकी है तो कुछ अन्य बीमार हो चुके हैं। इसके बाद आज गृह विभाग ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है।
मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने लिखित परीक्षा ली थी और अब फिजिकल टेस्ट शुरू हुए हैं। मगर इस समय मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी हो रही है और तापमान 43-45 डिग्री के बीच चल रहा है। इसकी वजह से तपती दोपहर में फिजिकल टेस्ट के लिए विभिन्न शहरों में लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी पहुंचे। बालाघाट के इंदर कुमार की मौत हो गई है। इसके पहले सिवनी के नरेंद्र कुमार गौतम की तबियत गंभीर रूप से बिगड़ी थी जिसकी बाद में मौत हो गई। इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट को फिलहाल नहीं कराने का फैसला किया है। इसके लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्वीट कर परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है।
यह हुआ फैसला
मौसम की गर्मी की स्थिति को देखते हुए 13 मई 2022 से 2 जून 2022 तक होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। 3 जून 2022 से 5 जून 2022 तक होने वाली परीक्षा दिनांक यथावत रहेगी। प्रभावित अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा नई 6 जून 2022 से प्रारम्भ होगी जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को पृथक से शीघ्र दी जाएगी।