गाजियाबाद में कचहरी चौकी पर मंगलवार को अदालत में काम से आए एक दारोगा को कई वकीलों ने पीट दिया। दारोगा की पिटाई के बाद चौकी पर हंगामा मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने दारोगा को बचाकर चौकी में बंद कर दिया। दारोगा की मारपीट की सूचना के बाद कचहरी चौकी के पास पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे। उन्होंने वकीलों को शांत कराया। वकीलों के प्रति मंडल ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि दारोगा भोजपुर थाने में तैनात है। एक दिन पहले ही भोजपुर क्षेत्र में शादी से लौट रहे 2 वकीलों के साथ दारोगा से नोकझोंक हो गई थी।
आरोप है कि वकीलों द्वारा परिचय देने के बाद दारोगा ने वकीलों के साथ अभद्रता की और देख लेने की धमकी दी। इस घटना के बाद मंगलवार को वकील कचहरी आए थे। उक्त दारोगा भी अदालत के काम से कचहरी आया था। पुलिस चौकी के पास वकीलों ने उक्त दारोगा को देख लिया। इसके बाद वकीलों ने दारोगा की घेर कर मार पिटाई कर दी। दारोगा की पिटाई होने की घटना की सूचना पर करीब 200 वकील चंद मिनटों में कचहरी चौकी पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। वकील एकता जिंदाबाद करते हुए दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
उधर कवि नगर थाने की पुलिस, एसपी सिटी और सीओ भी कचहरी चौकी पर आ गए। अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। करीब 2 घंटे तक सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता चौकी के बाहर ही डटे रहे।