आगरा के शाहगंज में रविवार को आधी रात के बाद छत पर सो रहे परिवार पर तेजाब फेंक दिया गया। इसमें एक व्यक्ति का भाई, बेटा-बेटी और पत्नी झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे कारण रंजिश सामने आ रहा है।
पड़ोसी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज के कोलाई इलाके में असलम, उसकी पत्नी रेशमा (38), बेटी एल्मा (17), बेटा साहिल (18) और भाई फुरकान (26) छत पर सो रहे थे। रात दो बजे के करीब किसी ने परिवार पर तेजाब फेंक दिया। इसमें असलम को छोड़कर अन्य सभी झुलस गए। तुरंत पुलिस को सूचना देकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां-बेटी का एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घर वाले पड़ोसी कल्लू पर आरोप लगा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि कल्लू आपराधिक प्रवृत्ति का है प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि कई साल पहले पड़ोसी कल्लू की पत्नी को असलम का भाई ले गया था। इसी रंजिश में हमला किया गया है। कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।