गाजियाबाद के साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में महिला की तार से गला दबाकर बदमाशों ने हत्या कर दी। रात नौ बजे पति घर पहुंचे तो घटना का पता चला। महिला की सास फ्लैट की बालकनी में बेसुध मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। महिला के पति ने पड़ोस के एक फ्लैट में काम करने वाले मजदूरों पर हत्या का शक जताया है।
डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी संतोषी (20) तथा मां पदमावती हैं। संतोष दिल्ली में नौकरी करते हैं। गुरुवार को जब वह अपने फ्लैट पर पहुंचे तो सन्न रह गए। उनकी पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था, जबकि उनकी मां बेसुध हालत में बालकनी में पड़ी थीं। उनके घर की अलमारी खुली हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊपर के फ्लैट में काम चल रहा है, जहां कुछ मजदूर रहते हैं। मजदूर अक्सर उनके फ्लैट में पानी आदि लेने आते रहते थे। उनको आशंका है कि लूटपाट के इरादे से उसकी पत्नी की किसी तार से गला दबाकर हत्या कर दी है और लुटेरे घर के अंदर की अलमारी को खोलकर तथा लॉकर को तोड़कर नकदी और गहने लूट कर ले गए हैं।
उनकी मां ने बताया कि गुरुवार को भी कुछ मजदूर उनके घर में पानी लेने के बहाने आए थे। जिन्होंने उन्हें बालकनी में धक्का देकर कुंडी बंद कर दी। चोट लगने से वह बेसुध हो गईं। घटना की सूचना पर एसएसपी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस को आशंका है कि हत्या दोपहर में ही हुई होगी। संतोष दिल्ली में एक सीए के यहां काम करते हैं। रात करीब 9 बजे वह घर पहुंचे, तब उन्हें हत्या का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सूचना देने में कई घंटे की देरी पर भी जांच कर रही है।
फरवरी में हुई थी शादी
मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले 36 वर्षीय संतोष की शादी उत्तराखंड की रहने वाली संतोषी से इसी साल फरवरी में हरिद्वार में हुई थी। शादी के बाद संतोष पत्नी को लेकर डीएलएफ आ गए। पुलिस नवविवाहिता की हत्या के मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्यारों की संख्या कितनी थी अभी इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस संतोष के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है जिससे बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके।
चौथी मंजिल के फ्लैट में चल रहा था काम
जिस फ्लैट में महिला की हत्या हुई है, वह तीसरी मंजिल पर है, जबकि चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में काम चल रहा है। पुलिस का कहना है कि फ्लैट में संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। जांच के कई बिंदु ऐसे हैं, जिस पर पुलिस जवाब तलाशने में लगी हुई है। जिस फ्लैट में काम चल रहा है, वहां काम करने वाले मजदूरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मजदूरों का कहना है कि वह नीचे के फ्लैट में पानी मांगने नहीं गए थे।
पुलिस महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उसे अगले 24 घंटे में हत्याकांड की जांच तेजी से करने में मदद मिलेगी।
एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी में महिला की हत्या और लूटपाट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। परिजनों ने कामगारों पर हत्या का शक जताया है। इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।