चंबल के बीहड़ में आतंक मचाने वाला 40 हजार के इनामी डकैत कल्ली गुर्जर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कल्ली गुर्जर के साथ उसके बहनोई गिर्राज गुर्जर और एक अन्य साथी डकैत बंटी गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शनिचरा के जंगलों में पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान कल्ली गुर्जर पहाड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी टांग टूट गई। इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया।
मुठभेड़ में टूटी टांग
बताया जा रहा है कि पुलिस ने डकैत कल्ली गुर्जर से 315 बोर की बंदूक 11 जिंदा खोखे बरामद किया है। इसके अलावा बंटी के पास 315 बोर का देशी कट्टा तथा 4 जिंदा खोखे जब्त किए हैं। मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया पुलिस ने दो दर्जन संरक्षणदाताओं व सहयोगियों के मोबाइल को सर्विलांस में लगाया हुआ था। उसके बारे में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 5 टीमें गठित की, जो अलग-अलग जंगलों में निकल पड़ीं। सूचना मिलते ही पुलिस चारों तरफ से डकैत कल्ली गुर्जर की घेराबंदी कर ली। इसके बाद डकैत और पुलिस में मुठभेड़ हुई। भागने के दौरान डकैत कल्ली गुर्जर पहाड़ी से नीचे गिर गया और उसकी एक टांग टूट गई। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस के सामने डकैत कल्ली गुर्जर ने कहा था कि एक टांग पुलिस ने तोड़ी है।
कुछ दिन पहले किया था ऐसा
बता दें कि यह वही डकैत कल्ली गुर्जर है, जिसने कुछ दिन पहले ही पहाड़गढ़ की स्याही की टेक गांव में एक नाबालिग बच्ची से शादी के लिए उसके परिवार पर दबाव बनाया था। जब परिवार वालों ने मना कर दिया तो डकैत कल्ली गुर्जर ने परिजनों के साथ जमकर मारपीट की थी। दहशत फैलाने के लिए उसने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई थी और डकैत की तलाश में जुटी थी। गौरतलब है कि चंबल के बीहड़ में 40 हजार के इनामी कल्ली गुर्जर का पिछले एक साल से ज्यादा आतंक था। लूट, हत्या ,डकैती के मामले इस पर लगातार बढ़ती जा रही थी। यह पुलिस के लिए लगातार नासूर बनता जा रहा था। 40 हजार का इनामी कल्ली गुर्जर चंबल की खूंखार डाकू गुड्डा गुर्जर का सक्रिय सदस्य है।