गाजियाबाद से लगे मोदीनगर में गैंगरेप का केस वापस लेने की धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा किया। युवती अपने परिजनों के साथ दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क पर बैठ गए और पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया। इसके चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बता दें कि नगर की एक कॉलोनी निवासी छात्रा को हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा अगवा कर लिया था। बदमाश ने युवती को बागपत में बंधक बनाकर रखा था। गत 10 सितंबर 2021 को पुलिस ने आरोपी को विशु तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और युवती को बरामद कर लिया था। युवती ने मजिस्ट्रैट के समक्ष बयान दिए थे कि उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। इसके बाद युवती को केस वापस लेने पर धमकी दी जाने लगी। पिछले दिनों भी युवती को केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती द्वारा ट्वीट करने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़िता ने 2 दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी और सीएम योगी से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। युवती का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले कुछ आरोपी अभी भी जेल से बाहर है और उनसे युवती और परिवार के लोगों को सुरक्षा का खतरा है। गुरुवार को युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। युवती अपनी मां के साथ थाने के सामने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क पर बैठ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक युवती सड़क पर बैठ रही। पुलिस ने मामले को काइम ब्रांच से जांच कराने का आश्वासन देकर युवती को शांत किया और सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।