हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड औैर शातिर अपराधी भैरू गुर्जर आखिरकार कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी भैरू गुर्जर को मंडाना इलाके से दबोचा है। आरोपी इस पूरे हत्याकांड का मास्टर माइंड था और मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर का भाई भी है। कोटा जिला प्रशासन ने भैरू गुर्जर की अवैध संपत्ति को जब्त करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की भी पूरी तैयारी कर ली थी। भैरू गुर्जर के पकडे़ जाने के बाद अब कहीं न कहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। वहीं अब तक पुलिस 25 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एक माह से दे रहा था पुलिस को चकमा
डॉन देवा गुर्जर की हत्या करने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई थी। लेकिन इस हत्याकांड में भैरू गुजर्र भी शामिल है, इस बारे में पुलिस को जब तक पता लगता भैरू पुलिस की पकड़ से काफी दूर जा चुका था। वो लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। इसी बीच पुलिस और जिला प्रशासन को आरोपी भैरू गुर्जर द्वारा जमा की गई अवैध संपत्ति के बारे में पता चला था। जिसके बाद प्रशासन ने भैरू गुर्जर की अवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली। लेकिन भैरू लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।
सोशल मीडिया से मिल रही थी भैरू को हर अपडेट
मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर यू तो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है लेकिन शातिर दिमाग की बदौलत वो आज तक कई अपराध करते आया है। डॉन देवा गुर्जर की हत्या करने के बाद फरार हुआ भैरू गुर्जर कई दिनों तक जंगलो में ही रहा लेकिन सोशल मीडिया से उसको लगातार देवा गुर्जर हत्याकांड की अपडेट मिलती रही। जिस वजह से वो पुलिस को लगातार चकमा देने में कामयाब होता रहा। लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे मंडाना इलाके के जंगलों से दबोच लिया।
डॉन देवा गुर्जर का खास दोस्त और उसके काम को संभालने वाला बाबू गुर्जर ही उसकी हत्या करेगा ये परिवार के किसी भी सदस्य ने नहीं सोचा था। बाबू गुर्जर के साथ उसका भाई भैरू गुर्जर भी इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। इन दोनों ने एक साथ मिलकर पहले भी कई अपराध किए। मरने से पहले देवा को अपने साथ कुछ अनहोनी की आशंका हो गई थी। इसलिए उसने पुलिस को दी शिकायत में पहले ही भैरू गुर्जर का नाम लिख दिया था। बताया ये भी जा रहा है कि भैरू गुर्जर ने फोन पर देवा को धमकी देकर 10 लाख रूपए की डिमांड की थी।