आईपीएल का 15वां सीजन कई युवा खिलाड़ियों के काफी शानदार सीजन रहा है। कई खिलाड़ी इस सीजन अपनी लय हासिल करने में कामयाब रहे, तो कईयों ने अपने टैलेंड से सबको प्रभावित किया। हालांकि कुछ युवा खिलाड़ी इस सीजन बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने सीमित मौके पाकर भी अपनी छाप छोड़ी है। अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, मोहसिन खान, मुकेश चौधरी जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है।
इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम भी जुड़ गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से जीत दिलाने में रिंकू ने अहम भूमिका निभाई।
यूपी के अलीगढ़ में 12 अक्टूबर 1997 को जन्मे रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवर करने का काम करते थे। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने क्रिकेट छोड़कर नौकरी भी करने का फैसला किया था।
रिंकू सिंह को झाड़ू मारने की नौकरी मिली, लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर फोकस करने का मन बनाया और काफी हद तक सफल भी रहे। रिंकू ने 2014 में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। रिंकू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2307 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए।
आईपीएल 2022 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में रिंकू सिंह को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मैच में रिंकू ने 35 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 23 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी रिंकू सिंह को लगातार तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला। पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे रिंकू ने रॉयल्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलते हुए नाबाद 42 रन बनाए।
IPL 2017 में रिंकू सिंह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में 2018 में खरीदा। रिंकू सिंह को आईपीएल 2022 नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में अपनी टीम से फिर से जोड़ा।
रिंकू ने 41 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1414 रन बनाए हैं। रिंकू के नाम 1 शतक और 12 अर्धशतक हैं। रिंकू ने 62 टी20 मैच खेलते हुए 1016 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए।