राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में अभी काफी वक्त बचा है। लेकिन राज्य के नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को दावा किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाने का मन बना लिया है। उनके इस बयान के बाद अब एक बार फिर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या कांग्रेस चुनाव से पहले अशोक गहलोत को हटा कर किसी और को पार्टी का सीएम बनाएगी।
गुलाब चंद कटारिया के इस बयान से एक दिन पहले गहलोत ने एक सार्वजनिक सभा में लोगों से कहा था कि सीएम बदले जैसी बातें अफवाह हैं और वो ऐसी किसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। लेकिन अब गुलाब चंद कटारिया ने कहा, ‘मौजूदा राजनीतिक हालात यह बताते हैं कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ खुद को मानसिक रुप से तैयार कर लिया है।
गुजरात से सटे राजस्थान के सीमावर्ती राज्य डूंगुरपुर में हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने पटेल समुदाय के लोगों के साथ बैठक की है। इस मीटिंग में गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल मौजूद थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कटारिया ने कहा, ‘शीर्ष नेतृत्व के फैसले की वजह से ही शांति धारीवाल को आगे किया जा रहा है, ताकि दबाव बना रहे। पटेल समुदाय के साथ यह बैठक इसलिए हुई है क्योंकि गुजरात चुनाव नजदीक हैं। ऐसे हालत में अगर अशोक गहलोत अपनी ताकत यहां दिखाते हैं तो इसका असर गुजरात में भी पड़ेगा जिसकी वजह से पार्टी आलाकमान पर दबाव बनने लगेगा।’
हाल ही में धारीवाल ने कहा था कि सीएम बदले जाने को लेकर मीडिया में चल रही खबरें गलत हैं। सीएम बदले जाने की बात सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव सीएम गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।