राजस्थान में अब एक और चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक चिकित्सक का नाम मुकुल गोयल बताया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले दौसा में एक महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा ने सुसाइड कर लिया था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। अब डॉक्टर मुकुल गोयल के आत्महत्या करने के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।
घटना जयपुर की है। बताया जा रहा है कि मुकुल गोयल की डेड बॉडी सोमवार को उनके कमरे में बिस्तर पर पड़ी मिली है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बेहोशी की ड्रिप लगाकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में चित्रकूट थाने की पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके पर कई सबूत भी जुटाए हैं।
डॉ. मुकुल गोयल जगतपुरा स्थित एशियन कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ थे। उनकी पत्नी डॉ. जूही राजापार्क स्थित एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है। राजपार्क स्थित मकान में डॉ. जूही अपने 8 साल के बेटे के साथ रहती है। डॉक्टर करीब 2 साल से अपने परिवार से अलग रह रहे थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रविवार की देर रात मुकुहल गोयल ने बेहोशी की दवाई का ओवर डोज बनाया था। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे के अंदर बिस्तर पर लेट कर हाथ में कैनुला लगाकर ड्रिप में यह दवाई चढ़ा ली।
डॉक्टर की डेड बॉडी सबसे पहले घर की नौकरानी ने देखी थी। नौकरानी ने ही पड़ोसियों को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी। शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस को डॉक्टर के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा गया है, ‘मैं अपने जीवन को समाप्त कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई लेना-देना नहीं है। किसी का परेशान नहीं किया जाए।’ बहरहाल अब पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।