गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही मुजफ्फरपुर में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर के मिठनपुरा थाना इलाके के 52 बीघा में लगभग 35 लाख के फर्नीचर और मिठाइयां जलकर राख हो गए। एक छोटी सी चिंगारी से भड़की हुई आग ने चार दुकानों को स्वाहा कर दिया। देर रात के अंधेरे में हुई अगलगी की वजह से कुछ भी नहीं बचाया जा सका। अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आप को फैलने से रोका।
फर्नीचर दुकानदार बाल्मीकि शर्मा ने बताया शनिवार की भोर में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उनके दुकान में आग लगी है। जब तक लोग संभाल पाते तब तक आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले तीन फर्नीचर और एक मिठाई दुकानों बाघ ने चपेट में ले लिया। फर्नीचर और मिठाई दुकान में रखे गए रिफाइन, डालडा की वजह से आग तेज होती चली गई।
काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बाल्मीकि शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में दो लड़के सोए हुए थे। लेकिन वे दरवाजा तोड़कर निकल गए इसलिए उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि दुकान के बागल में कुछ लोगों ने आग जलाकर रखा था। संभवतः उसकी चिंगारी से इतना बड़ा हादसा हुआ।