मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में यहां के एसपी सिद्धार्थ चौधरी गोली लगने से घायल हो गए थे। एसपी के गनमैन की शिकायत पर एसपी पर गोली चलाने वाले मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
मोहसीन ने खुलासा किया था कि जिस पिस्टल से उसने गोली चलाई थी वह उसने खरगोन के ही एक तूफान सिंह नाम के शख्स से खरीदी थी। खरगोन पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए सिगनूर गांव में दबिश देकर 6 अवैध हथियार बनाने के ठिकानो से 17 अवैध पिस्टल जब्त किये हैं।
खरगोन के गोगावा पुलिस ने सिगनुर गांव में दबिश देकर 6 स्थानों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 17 अवैध पिस्टल के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन को पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी तूफान सिंह भी शामिल है।
आईपीएस अंकित जायसवाल ने खुलासा करते हुए बताया, ‘हम लोगों को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि खरगोन से अवैध हथियार बाहर सप्लाई हो रहे हैं। साथ ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने भी बताया था कि उसने पिस्टल तूफान सिंह नाम के एक व्यक्ति से खरीदी थी।
जिसके आधार पर हमारी टीम ने थाना गोगावा के सिगनूर गांव में दबिश दी। जहां से हमने 6 अवैध हथियार बनाने के कारखाने पकड़े। जिनमें 17 पिस्टल बरामद की गई है । हमारी टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हीं में से एक मोहसीन को हथियार सप्लाई करने वाला तूफान सिंह भी शामिल है।’