संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों आईपीएल-2020 यानी इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब की ओर बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार में एक अक्टूर यानी आज से ‘बीपीएल-2020’ शुरू होने जा रहा है। चौंक गए न? बीपीएल बोले तो ‘बिहार पॉलिटिकल लीग’ यानी बिहार विधानसभा चुनाव 2020। आबू धाबी, शारजाह और दुबई की पिचों पर जहां गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चल रहा होगा, वहीं बिहार की राजनीति के पिच पर बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस, हम, वामदल, लोजपा के धुरंधर नेता बैटिंग करते नजर आएंगे। तीन चरण में होने वाले बिहार चुनाव के पहले चरण का नोटिफिकेशन एक अक्टूबर को जारी होगा। इस चुनावी मुकाबले में कौन कितना भारी पड़ेगा ये तो बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता तय करेंगे, उससे पहले राजनीति के इन खिलाड़ियों के कुछ अनोखे रिकॉर्ड ( बिहार विधान सभा चुनाव 2015) पर नजर डाल लें…
साल 2015 का बिहार चुनाव 2010 से अलग था। पुराने साथी इस बार आमने-सामने थे। एनडीए से अलग हो जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर लड़े और जीत हासिल की। BJP ने 157 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 53 सीटों पर कामयाबी हासिल की ।