नोएडा सेक्टर-39 थाने के गेट पर गुरुवार दोपहर हंगामा हो गया। एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। विवाद बढ़ा तो कई थानों की पुलिस बुलाई गई। पांच घंटे तक तक गहमागहमी के बाद मामला शांत हुआ।
गिरफ्तारी से भड़के लोग
एक महीने पहले क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान किशोरी को बरामद कर लिया था। उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया। यहां उसने दुष्कर्म व एक माह की गर्भवती होने की जानकारी दी थी। गुरुवार को सदरपुर चौकी प्रभारी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह युवक को थाने लेकर आ गए। तभी कुछ लोग उसकी पैरवी करने थाने में आ गए।
चौकी प्रभारी से बहस
चौकी प्रभारी ने उन्हें कोर्ट जाने के लिए कहा। इस पर पैरवी करने आए युवकों ने चौकी प्रभारी से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान बिना वर्दी मौजूद साइबर सेल के दो सिपाही पुनीत व सचिन राठी व एलआईयू के सिपाही से बहस हो गई।
सिपाही से हाथापाई
एलआईयू का सिपाही विक्रम थाने के गेट के पास खड़ा था। भीड़ ने हाथापाई की तो उसने सर्विस पिस्टल निकाल ली। उसके बचाव में सिपाही पुनीत व सचिन के अलावा चाय दुकानदार के बेटा आया। उनको भी पीटा गया।
सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने,मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।
भीड़ ने हाथापाई की: एडीसीपी
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि किसी मामले को लेकर एक संगठन के लोग थाने आए थे। यहां पर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने अभद्रता की: उमाकांत
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उमाकांत कौशिक का कहना है कि कार्यकर्ता प्रदर्शन की अनुमति लेने के लिए गए थे। यहां चौकी प्रभारी सदरपुर ने अभद्रता की। पदाधिकारियों को घसीटते हुए थाना कार्यालय ले गए।