शिकंजी के पैसे मांगने पर रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने दुकानदार के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने रिक्शा चालक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है।
साहिबाबाद के अर्थला में मंगल वाली गली निवासी गौरव कश्यप (30) पुत्र छोटेलाल कश्यप नंदग्राम थानाक्षेत्र में हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास शिकंजी की ठेली लगाता था। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बंटी नाम का रिक्शा चालक अपने दो साथियों को लेकर गौरव कश्यप के पास पहुंचा था। शिकंजी पीने के बाद गौरव ने पैसे मांगे तो बंटी और उसके साथियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि बंटी और उसके साथियों ने गौरव पर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई।
हत्यारोपियों ने ही अस्पताल में भर्ती कराया
नंदग्राम एसएचओ अमित काकरान ने बताया कि गौरव कश्यप के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आरोपी बंटी और उसके साथियों ने ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही इलाज के लिए 18 हजार रुपये भी जमा कराए। अस्पताल की एंट्री में बंटी का नाम दर्ज है। एसएचओ का कहना है कि गौरव की पत्नी ज्योति की तहरीर पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था। मौत होने के बाद मुकदमे को हत्या की धाराओं में बदला जा रहा है। हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है।