Bhalaswa Dumping Yard Fire : राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट के डंप यार्ड में मंगलवार शाम लगी रात को लगी आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन बुधवार सुबह पूरे इलाके में इसका धुआं फैला नजर आया। बुधवार सुबह तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद रही लेकिन धुएं के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इलाके में प्रदूषण को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में भलस्वा डंप यार्ड के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने कहा, ‘हम सांस नहीं ले पा रहे हैं और ना ठीक से देख पा रहे हैं। सरकार को यहां डंप यार्ड की स्थिति पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’
बता दें कि मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब 5:47 बजे भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।
आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुएं से लोगों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से अधिक तक मशक्कत करनी पड़ी थी।