मेरठ में टीपीनगर की चंद्रलोक कॉलोनी में घर के अंदर अवैध रूप से गैस रिफलिंग किए जाने के दौरान आग लग गई। मकान में मौजूद दुल्हन समेत दो बच्चे और एक पड़ोसी समेत कुल सात लोग झुलस गए। आसपास के लोगों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिफलिंग करने वाला आरोपी फरार है।
चंद्रलोक कॉलोनी में मामचंद परिवार के साथ रहते हैं। मामचंद की बेटी राखी की 27 अप्रैल को शादी होनी है और गाजियाबाद से बारात आनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इनके घर के सामने प्रदीप और सोनू नामक दो भाई अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम करते हैं। उन्होंने कुछ सिलेंडर मामचंद के घर पर भी रखे हुए हैं। सोमवार सुबह प्रदीप, मामचंद के घर में ही अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर रहा था। इसी दौरान नॉजिल निकल गया और गैस लीक हो गई। गैस लीक होने से आग लग गई और कुछ ही पल में पूरे घर में आग फैल गई। कई लोग आग की चपेट में आ गए।
आग की चपेट में आने से मामचंद की बेटी राखी, दो बच्चे कन्हैया (3), शिबू (5) और अनीता (58), प्रदीप (36) और सुमन झुलस गए। आग बुझाने और बच्चों को बचाने के प्रयास में पड़ोसी राजू भी झुलस गया। राजू और अन्य लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घायलों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आग लगने के बाद आरोपी प्रदीप फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। कुछ लोग झुलसे हैं। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।