उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में सोमवार रात रामपुरा मेन रोड पर एक शराब की दुकान के पास एक घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुमित वर्मा और भोज प्रकाश के रूप में की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि आनंद पर्वत निवासी सुमित वर्मा (42) और सुल्तानपुरी निवासी भोज प्रकाश (48) सोमवार को शराब की दुकान के पास खड़े थे तभी एक घर की दीवार उन पर गिर गई।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम जिला) उषा रंगनानी ने कहा कि पीसीआर को केशवपुरम के लॉरेंस रोड पर एक शराब की दुकान के पास रात 10 बजकर 12 मिनट पर दीवार गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो लो मलबे में दबे थे। उन्हें निकालने के लिए दमकल की गाड़ियां और क्रेन भी मौके पर बुलाई गईं।
डीसीपी ने कहा कि दोनों लोगों को मलबे के नीचे से निकालकर पास के दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने कहा कि हमने केशवपुरम थाने में गोदाम मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 288 (इमारतों को गिराने या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इमारत ढहने का कारण क्या है।
पुलिस कुछ स्थानीय लोगों के बयानों की पुष्टि कर रही है जिन्होंने कहा था कि शराब की दुकान के पास जगह पर कुछ निर्माण चल रहा था जहां दीवार गिर गई।
वहीं, दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक तीन मंजिला मकान ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया।