उत्तर प्रदेश में दलित युवती के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक और निगम पार्षद जंतर-मंतर पर धरना देंगे।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने टवीट कर इस बात की जानकारी दी। गौतम ने कहा कि देश भर के दलित समाज में भाजपा सरकार के खिलाफ भयंकर रोष है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए और जल्द से जल्द मामले में चार्जशीट दाखिल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।
इंडिया गेट पर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर इंडिया गेट सहित अन्य स्थानों पर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। सुबह यूपी भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद आइसा, एएफआई, डीएसयू, क्रांतिकारी युवा संगठन सहित कई छात्र संगठन व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बाद में शाम को इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर बल प्रयोग करने और जबरदस्ती हिरासत में लेने आ आरोप लगाया।