राजस्थान के अजमेर में अपराधी बैंक एटीएम ही उखाड़ ले गए। बताया जाता है कि एटीएम में 32 लाख कैश भरा हुआ है। अपराधियों का यह कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के चाचियावास गांव में लुटेरों ने इस बड़ी लूट को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भारी वाहन से खींच ली मशीन
जानकारी के मुताबिक लुटेरे करीब रात 2 बजे गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने एसबीआई बैंक की एटीएम में पहुंचकर पहले वहां रखी मशीन को तोड़कर लूटने का प्रयास किया। मशीन जब नहीं टूटी तो बेखौफ लुटेरों ने एक भारी वाहन का सहारा लिया और उससे मशीन को रस्सी से बांधकर उखाड़ लिया। ज्यों ही मशीन जमीन से उखड़ी उसी वक्त बैंक की सुरक्षा एजेंसी के पास मैसेज पहुंचा। सुरक्षा एजेंसी ने तुरंत बैंककर्मियों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बैंककर्मी और पुलिस के आने से पहले लुटेरे मशीन लेकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की, लेकिन वे हाथ नहीं आये । बाद में पुलिस ने हाइवे सहित अन्य रोड़ पर स्थित टोल नाके पर सीसीटीवी खंगाले लेकिन लुटेरों का कहीं सुराग नही मिला।
तोड़ दिया अंदर लगा सीसीटीवी
घटना के बाद बैंककर्मियों ने अपने आलाधिकारियों से बातचीत की। बातचीत से पता चला कि मशीन में 32 लाख 5 हजार कैश रखा हुआ था। लुटेरों ने एटीएम मशीन के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इससे वह अपनी पहचान छुपाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुटी है।